Popular Posts

3 महीने में 3 लाख की कमाई करवाने वाले तुलसी की खेती कैसे करें, पूरी रिपोर्ट पढ़िए।

3 महीने में 3 लाख की कमाई करवाने वाले तुलसी की खेती कैसे करें, पूरी रिपोर्ट पढ़िए।

ज्यादा वक्त नहीं गुजरा जब लगभग हर भारतीय घर के आंगन में आपको एक तुलसी का छोटा सा पेड़ मिल जाता था। लेकिन शहरीकरण की आंधी में ना आंगन रहे और ना ही तुलसी का पेड़। लेकिन फिर भी तुलसी की मांग दवाई बनाने वाली कंपनियों में कई गुना बढ़ गई। तुलसी का इस्तेमाल दवा बनाने वाली कंपनियां करीब 1 दर्जन से ज्यादा बिमारियों की दवा बनाने में करती हैं।

पिछले दिनों हमने उज्जैन के एक किसान की ऐसी ही सफलता की कहानी बताई दी जिसने सिर्फ 3 महीने में 15 हजार रूपए की लागत पर 3 लाख रूपए कमाए


11 सबसे बड़े इस्तेमाल





इसके इस्तेमाल से त्वचा और बालों में काफी सुधार होता हैं।





मुंह के छालों की बिमारी के लिए ये काफी कारगर है।





बुखार, खांसी, ब्रोकाइटिस और पाचन से जुड़ी समस्या रहने पर इसकी पत्तियों के रस से बनी दवा दी जाती है।





कान के दर्द को भी इसी से बनी दवा से दूर किया जाता है।





डेंगू और मलेरिया जैसी हर साल फैलने वाली बिमारियों से बचाने में भी इसी से बनी दवा का इस्तेमाल होता है।





मूत्र से जुड़ी समस्याओं में तुलसी के बीज से बनी दवा कारगार साबित होती है।





गुर्दे से जुड़ी बिमारी और पेट में एेंठन जैसी समस्या के इलाज में भी काम आती है।





साबुन, इत्र, शैम्पू और लोशन बनाए जाते हैं।





मुंहासे की दवा और त्वचा के लिए मलहम भी इसी से बनता है।





मोटापा, मुधमेह जैसी बिमारियों का भी इलाज इसी से होता है।



भारत के उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखण्ड और पश्चिमी बंगाल जैसे कुछ राज्यों में तुलसी की खेती व्यावसायिक तौर पर की जाती है।

रोपाई

तुलसी के पौधे को खेत में लगाने का सही समय जुलाई का पहला हफ्ता होता है। पौधे 45 गुणा 45 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाने चाहिए। जबक RRLOC 12 और RRLOC 14 किस्म के पौधे 50 गुणा 50 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाए जाते हैं। इसके बाद हल्की सिंचाई कर देनी होती है।




सिंचाई



रोपण के तुरन्त बाद सिंचाई करनी जरूरी होती है। हर हफ्ते या जब जरूरत हो तब भी पानी देना जरुरी है। गर्मियों में हर 12-15 दिन में फसल को पानी देना होता है।

जब पहली कटाई हो जाए, तो इसके तुरंत बाद सिंचाई जरुर कर दें। लेकिन ध्यान रहे कि कटाई से 10 दिन पहले पानी देना बंद कर दें।

फसल की कटाई कैसे होती है

तुलसी की कटाई सही समय पर करनी चाहिए क्योंकि इसका असर तेल की मात्रा पर पड़ता है। जब पौधों की पत्तियां हरे रंग की होने लगें, तभी इनकी कटाई की जाती है। इसके अलावा पौधे पर फूल आने की वजह से यूनीनोल और तेल मात्रा कम हो जाती है। इसलिए जैसे ही पौधे पर फूल आना शुरू हो जाए, तभी कटाई शुरु कर देनी चाहिए।

जमीन की सतह से 15-20 मी ऊँचाई पर कटाई की जानी चाहिए। इसका फायदा ये होगा कि जल्द ही नयी शाखाएं निकलने लगेंगी। कटाई के दौरान अगर पत्तियाँ तने पर छोडनी पड़े तो छोड़ दीजिए। इससे फायदा ही होगा।

RRLOP 14 नाम के किस्म वाली तुलसी की फसल 3 बार ली जाती है।




लागत और कमाई

अगर 10 बीघा जमीन पर तुलसी की खेती करें, तो 10 किलो बीज की जरूरत होगी। जिसकी कीमत 3 हजार रुपए के लगभग होती है।





10 हजार रुपए खाद और दो हजार रु. बाकी के खर्चे के।





सिंचाई भी सिर्फ 1 बार करना पड़ती है।





एक सीजन में करीब 8 कुंटल पैदावार होती है। इसकी बाजार कीमत करीब 3 लाख रुपए होती है।





नीमच मंडी में 30 से 40 हजार रुपए प्रति कुंटल के भाव तुलसी के बीज बिक जाते हैं।



कहां बेचें

दो रास्ते हैं। पहला अपने पास की मंडी में एजेंट्स से बात करें। दूसरा – गूगल पर तुलसी की कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करवाने वाली दवा कंपनियां या एजेंसियों को सर्च करें। हर इलाके के हिसाब से अलग अलग कंपनियां तुलसी की फसल खरीदती हैं।




  • Youtube से पैसे कैसे कमायें – Hindi Guide To Make Money Online

    Youtube से पैसे कैसे कमायें – Hindi Guide To Make Money Online

    आजकल ज्यादातर Internet User किसी भी जानकारी के लिए या किसी Latest Product के Reviews के  लिए Youtube का रुख करते हैं | लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि Youtube से आप घर बैठे कमा सकते हैं?  

    ऐसे कई  Youtubers  और Youtube Channels है, जो हर महीने Youtube पर केवल 2-4 Video Upload करके महीने के लाखों रूपये कमा रहें हैं| Inetrnet से घर बैठे कमाई करने के वैसे तो Blogging for MoneyAffiliate MarketingAdsense जैसे दर्जनों तरीके हैं, लेकिन Youtube इनमें सबसे मजेदार तरीका है | अगर आप में थोड़ा सा टैलेंट है या आप कुछ ऐसा कर सकते है जो लोगों को पसंद आये, तो आप मजे से अपने घर में बैठे बैठे Video बनाकर और उसे यूट्यूब पर Upload करके पैसा कमा सकते हैं |

    Youtube को ही क्यों चुनें: Best Money Making Idea with Zero Investment

    वैसे तो Internet से पैसे कमाने के लिए कैसे सारे Online Money Making Ideas है, लेकिन Youtube बहुत ही शानदार विकल्प है जिसमें आप बिना किसी Investment के अच्छी कमाई कर सकते हैं|

    Youtube पर Huge Audience उपलब्ध:

    Youtube की सबसे बड़ी Quality यह है कि यूट्यूब पर पहले से ही एक Huge Audience मौजूद है | यह आपके लिए यह एक Readymade Platform है. Blogging या अन्य Online Money Making Options के मामले में ऐसा नहीं है | ब्लॉगिंग में आपको सबसे पहले Audience जोड़नी होती है और इसमें बहुत अधिक समय लगता है | जबकि Youtube में आपको सिर्फ अच्छा Video Content Upload करना है और सही तरीके से Video Description लिखना हैं | अगर आपका विडियो कंटेंट शानदार है तो शेष काम वहां पहले से ही मौजूद Viewers कर देंगे |

    किसी Domain या Hosting की आवश्यकता नहीं:

    Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको किसी Domain या Hosting की कोई आवश्यकता नहीं होती | उदाहरण के लिए अगर आप WordPress या अन्य किसी प्लेटफार्म पर अपना Blog शुरू करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए सबसे पहले एक Domain Name और उसको होस्ट करने के लिए Hosting Service की आवश्यकता पड़ती है जबकि यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको केवल अपनी Gmail ID से Login करना होता है और अपना एक Youtube Channel बनाना होता है | फिर आप आसानी से उस चैनल में Video Upload कर घर बैठे पैसा कमा सकते है |
    आसान और Free Platform:

    Youtube घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है और इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि यह अपनी किसी भी सेवा के बदले में हमसे कोई भी पैसा नहीं लेती | अन्य लगभग सभी तरीकों में आपको कभी न कभी कुछ न कुछ पैसा खर्च करना पड़ेगा किन्तु Youtube Registration से लेकर Video Uploading और Monetization तक सारी Service एकदम मुफ्त में उपलब्ध कराता है |

    आसानी से Google Adsense Approval:

    Youtube में  Google Adsense Approval प्राप्त करना Blogs की अपेक्षा काफी आसान है | मैं ऐसे कई Bloggers को जानता हूँ जिन्हें Google Adsense Approval के लिए कई कई महीनों तक का इंतज़ार करना पड़ा लेकिन Youtube Channels के लिए Google Adsense से जल्दी अप्रूवल मिल जाता है |

    Youtube से पैसे कैसे कमायें: – How to Make Money

    Youtube पर बहुत सारे व्यक्ति ऐसे हैं जो घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं | कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिनकी एक महीने की कमाई दस लाख रुपये से ज्यादा है | आप भी कुछ Steps को Follow करके Youtube से पैसे कमा सकते हैं –

    अपना Youtube Channel बनायें:

    Youtube से घर बैठे Money Making के लिए सबसे पहले आपको इसपर अपना चैनल बनाना पड़ेगा | Youtube Channels वो Place है जहाँ हम अपना विडियो कंटेंट Upload करते हैं | इसके लिए हमें Youtube पर अपना Account बनाना होगा | यूट्यूब Google की ही एक Service है इसलिए अगर आपने पहले से एक Google Account बना रखा है तो आप Youtube में Login करने में उसका भी प्रयोग कर सकते हैं या एक नया Account भी बना सकते हैं | आपका Youtube Channel किसी Specific Genre/Niche से सम्बंधित होना चाहिए | Youtube Channel बनाने से पहले आपको उसका Genre निर्धारित कर लेना चाहिए और उससे सम्बंधित Keywords का Youtube Channel में प्रयोग करना चाहिए | आपके Youtube Channel का Title भी Genre Specific और Easy to Remember होना चाहिए | इससे लोगों के इससे जुड़ने और याद रखने में आसानी होगी |

    अपना Video Content Upload करें:

    Youtube Channel बनाने के बाद आपको उसमें अपना Video Content अपलोड करना चाहिए | Video Upload करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो Original और Best Quality का हो | उसकी Clarity, Sound और Lighting उत्कृष्ट क्वालिटी की होनी चाहिए | Video बहुत लम्बा भी नहीं होना चाहिए क्योंकि Viewers ज्यादा लम्बा और Bad Quality का विडियो देखना पसंद नहीं करते हैं | अगर आपके Video का Topic Broad है, तो आप उसे कई Part में बाँट कर अलग अलग Upload करें | Video का Description Eye-Catching होना चाहिए | अपने Video को Genre Specific Keywords से Tag करें जिससे Viewers को इसे Youtube Search के द्वारा ढूंढने में आसानी हो | आपकी कोशिश ये रहनी चाहिए कि आप अपने नए Videos Regularly अपलोड करें | जिससे आप अपनी Audience को बनाये रख सकते हैं |

    अपनी Audience को बढ़ाएं:

    Youtube में आपकी Audience ही आपकी कमाई का कारण है | क Research के अनुसार 1000 views वाले Video से आप औसतन ₹ 100 तक कमा सकते हैं (हालाँकि Youtube से कमाई Content, Visitors, Ads Clicks, Per Click Rate आदि विभिन्न बातों पर निर्भर करती हैं) | Audience के घटने बढ़ने का आपकी कमाई पर भी उसी अनुपात में प्रभाव पड़ेगा | इसलिए Audience को बढ़ाना और उसे बरक़रार रखना बहुत आवश्यक है | इसके लिए आपको अपने Video को अन्य Social Networking Sites जैसे Facebook, Twitter, Pinterest आदि पर Share करें | Comments में अपने Viewers से बातचीत करें और उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दें | कभी कभी उनके सवालों पर आधारित Videos भी बनायें और Upload करें | इससे Audience आपसे प्रभावित होगी और आपके साथ जुड़ी रहेगी |

    अपने Videos को Monetize करें:

    अपने Videos के द्वारा कमाई की शुरुआत करने के लिए आपको उन्हें Monetize करना पड़ेगा | Monetize करने का अर्थ है कि आप Youtube को ये Allow कर रहे हैं कि वो आपके Video पर Ad दिखाए | Monetization के लिए ये आवश्यक है कि आपका Video Original हो और Copyrighted न हो |

    अपने Video को monetize करने के लिए Youtube पर Creator Studio पर क्लिक करें और उसके बाद Status and features पर क्लिक करें| इसके बाद Monitization Option को Check कर दें|

    Google Adsense से Link करें

    आप अपने Youtube Channel में Monetization Option को Check करने के बाद आपको अपने Youtube channel को Google Adsense से Link करना होगा जिसका विकल्प Youtube में Monitazation Settings में उपलब्ध हैं| Google Adsense आपके Videos पर उससे सम्बंधित Ad दिखाता है और जब भी कोई Viewer इसपर क्लिक करता है आपको पैसा प्राप्त होता है |

    Affiliate Marketing और Sponsored Videos:

    Affiliate Marketing और Sponsored Videos के द्वारा भी आप यूट्यूब से काफी मात्रा में कमाई कर सकते हैं | आजकल कई कम्पनियाँ Affiliate Marketing करवाती हैं | इसमें आपको कम्पनी द्वारा एक Link प्राप्त होती है जिसे आप अपने Video के Description में Place करते हैं | ये लिंक किसी Buyable Product या Service की होती है | जब आपका कोई Viewer उस लिंक करके उस Product को खरीदता है तो कमीशन के रूप में आपको कीमत का कुछ हिस्सा प्राप्त होता है | धीरे धीरे जब आपका Youtube Channel स्थापित हो जायेगा तो आपको आपने Videos के लिए Sponsores (प्रायोजक) भी मिलने लगेंगे जिनके Ad आप अपने Video की शुरुआत या अंत में दिखाकर पैसा कमा सकते हैं |


  • VMC Recruitment 2018 | 258 Various Vacancy Apply Online | www.vmc.gov.in

    Recruitment 2018: Vadodara Municipal Corporation (VMC) Has Declared Government Jobs/Sarkari Naukri of 258 Various Vacancy Apply Online Before 10th April 2018.

    All Qualified Candidates Are Required to Check Eligibility Details for the Vadodara Municipal Corporation (VMC) Government Job 2018.







    Check Out the Job Details - Educational Qualifications And Experiences Requirement, Exam Pattern, Syllabus, Age Limit, Selection Criteria, Admit Card, Results, Exam Date, Before Applying...

    Vadodara Municipal Corporation (VMC) Jobs Announcement 2018 Detailed Vacancy Information

    VMC Job Details - Total No of Jobs: 258 Vacancy-NoName of PostsNo of PostsPay ScaleMore Details1Medical Officer23Rs.53100-167800/-Click Here


    2Gynaecologist08Rs.67700-208700/-Click Here


    3Paediatrician08Rs.67700-208700/-Click Here


    4Lab Technician22Rs.29200-92300/-Click Here




    5Pharmacist14Rs.29200-92300/-Click Here



    6Female Health Worker105Rs.19900-63200/-Click Here



    7Multi-Purpose Health Worker (MPHW)22Rs.19900-63200/-Click Here




    8Staff Nurse48Rs.19900-63200/-Click Here


    9X-Ray Technician08Rs.35400-112400/-Click Here


    How to Apply VMC Recruitment-Interested and Eligible Candidates may Apply Online Through official Website.Important Dates to Remember-Last Date10-April-2018

    Important Links to Remember-

    Official Websitehttps://vmc.gov.in


    Apply OnlineClick Here


  • GSRTC Ahmedabad, Nadiad & Mehsana Recruitment 2018 | Apprentice Post

    Gujarat State Road Transport Corporation (GSRTC) Ahmedabad, Nadiad & Mehsana Recruitment 2018: Gujarat State Road Transport Corporation (GSRTC) Has Declared Government Jobs/Sarkari Naukri of Apprentice Vacancy.

    All Qualified Candidates Are Required to Check Eligibility Details for the Ahmedabad, Nadiad & Mehsana Government Job 2018.






    Check Out the Job Details - Educational Qualifications And Experiences Requirement, Exam Pattern, Syllabus, Age Limit, Selection Criteria, Admit Card, Results, Exam Date, Before Applying...

    Gujarat State Road Transport Corporation (GSRTC) Ahmedabad, Nadiad and Mehsana Jobs Announcement 2018 Detailed Vacancy Information


    Job Details - Total No of GSRTC -

    Name of Posts----Apprentice

    No of Posts-----Not-Mentioned

    Eligibility Criteria for BIS Recruitment -

    Post Name---
    Apprentice

    Selection Process for GSRTC Vacancy-Candidates will be selected based on an
    interview..

    How to Apply GSRTC Vacancy-Eligible candidates may send their application & necessary documents to given address in the advertisement.


    Last dates....

    Ahmedabad10-04-2018
    Nadiad03-04-2018
    Mehsana07-04-2018



    AhmedabadClick Here


    NadiadClick Here


    MehsanaClick Here


  • कश्‍मीर के राजौरी सेक्‍टर में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला

    कश्‍मीर के राजौरी सेक्‍टर में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला


    आतंकी राजौरी सेक्‍टर में घुसे हुए हैं और सुंदरबनी में सीआरपीएफ के सोदरा कैंप पर लगातार गोली चला रहे हैं.



    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोली की आवाज सुनी जा रही है. बताया जाता है कि आतंकी राजौरी सेक्‍टर में घुसे हुए हैं और सुंदरबनी में सीआरपीएफ के सोदरा कैंप पर लगातार गोली चला रहे हैं

    भारतीय सुरक्षाबल भी आतंकियों की हर गोली का जवाब दे रहे हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

    जानकारी के अनुसार राजौरी में सुंदरबनी के सोदरा शिविर पर पाकिस्‍तान की ओर से बुधवार सुबह फायरिंग की गई. राजौरी सेक्‍टर में छुपकर घुसे आतंकियों ने शिविर को निशाना बनाया और शिविर पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को अपने कब्‍जे में ले लिया है और सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.

    भारतीय सुरक्षाबल भी आतंकियों की हर गोली का जवाब दे रहे हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

    जानकारी के अनुसार राजौरी में सुंदरबनी के सोदरा शिविर पर पाकिस्‍तान की ओर से बुधवार सुबह फायरिंग की गई. राजौरी सेक्‍टर में छुपकर घुसे आतंकियों ने शिविर को निशाना बनाया और शिविर पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को अपने कब्‍जे में ले लिया है और सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.


  • Big News. Tet 1 Result Declared

    Big News. Tet 1 Result Declared


    Check ur result ...


    By visiting  kjparmar.in blog you can stay connected with govt. job updates, sarkari naukari and other private jobs in Gujarat. You can also get current affairs, study material for competitive exams in Gujarati and General knowledge (GK in Gujarati).

    CLICK HERE TO DOWNLOAD KJPARMAR ANDROID APPLICATION.

    We recommend you to install GK Android app for this site which is available on Google play store,you can download Educational app here. By installing this android app, you can get following benefits in your exam preparation.

    * Get latest updates for Govt. jobs in Gujarat
    * Read Current affairs in Android App

    *.Read Important study material in your mobile notification.

    Preparation of HTAT.

    Are you looking for Head Teacher’s Aptitude Test (HTAT)resources? If yes, then you can visit all available resources including Official notification, Syllabus and study material for HTAT Exam here.

    KJPARMAR CCC

    CCC is abbreviation of Course on Computer Concept. If you are looking CCC Information for Govt. job then you can visit our CCC Exam study material here.You can also install


    Result notification

    Click here to ckeck your result


  • GMC Recruitment for Various Post 2018 - Apply Online @ ojas.gujarat.gov.in

    GMC Recruitment 2018

    Gandhinagar Municipal Corporation (GMC) has published an Advertisement for below mentioned Posts 2017. Other details like age limit, educational qualification, selection process, application fee and how to apply are given below.

    Gandhinagar Municipal Corporation (GMC) Recruitment for 126 Clerk, Sanitary Inspector & Various Other Posts 2018 (OJAS)

    Organization: Gandhinagar Municipal Corporation (GMC)

    Official Website:www.gandhinagarmunicipal.com


    Posts :

    Health Officer: 05 Posts





    Sanitation Superintendent: 01 Post





    Junior Town Planner: 02 Posts





    Zonal Officer: 01 Post





    Veterinary Officer: 02 Posts





    Administrative Officer: 02 Posts





    Clerk: 50 Posts





    Sanitary Sub Inspector: 16 Posts





    Sanitary Inspector: 09 Posts





    Senior Clerk: 10 Posts





    Tax Inspector: 07 Posts





    Sub Auditor/ Sub Accountant: 10 Posts





    Surveyor Draftsman: 05 Posts





    Planning Assistant: 04 Posts





    Electronic Data Processing Manager: 01 Post





    System Analyst/ Senior Programmer: 01 Post




    Total No. of Posts: 126 Posts


    Educational Qualification: Please read Official Notification for Educational Qualification details.

    Selection Process: Candidates will be selected based on competitive written exam & computer proficiency test.

    How to Apply: Interested Candidates may Apply Online Through official Website https://ojas.gujarat.gov.in

    Important Dates :

    Starting Date of Online Application: 27-03-2018





    Last Date to Apply Online: 10-04-2018




    Important Links:

    Advertisement: Click Here





    Notification: Click Here (Available soon)





    Apply Online: Click Here










  • Message forwarded, coming up is a new feature of WhatsApp

    Message forwarded, coming up is a new feature of WhatsApp



    Education is an important medium of acquiring skills and knowledge. Our education begins at home. Thereafter, as we grow we go to schools, colleges and other educational institutes.


    Education bring positive changes in human life. It enhances the knowledge, skill, and intelligence of a person and enables him to lead a successful life.

    Message forwarded, coming up is a new feature of WhatsApp

    Who is not disturbed by the forwardness messages like Forwardia Vodafone messages? From morning to morning, from morning to morning, all the world’s philosophies and knowledge from our good morning starts to fall in our WhatsApp.

    Whatsapp has done a feature test to get rid of such forwarded messages. In this feature, the user can easily find that the message sender has typed the message manually or forwarded it to someone else’s message.

    If you have forwarded the message, ‘Forwarded Message’ will be written on the message. So it will be decided that it has been forwarded and forwarded to the message. According to the report, this feature has been unavailable in the Android version 2.18.67


    click here to read in gujarati






    Disclaimer - CaliforniaDebtRelief.org does not provide direct debt adjustment services, but upon request, acts as a locator service for BBB accredited companies. For debt consolidation programs, where permissible by law, companies may charge a one-time enrollment fee typically from $25 up to $75 for account establishment and for debt relief proposals submitted on your behalf to each of your creditors. Monthly program administration fees will vary from $5 but no greater than $75 depending on your state of residence and/or the number of creditors who agree to accept proposals and become enrolled in the program. Fees subject to change if permissible by law. For debt settlement programs, by law, you may not be charged any fee until a debt settlement is arranged on your behalf, you approve the settlement, and at least one payment is made towards the settlement.

    Not all consumers are able to complete debt relief programs for various reasons, including their ability to save sufficient funds. The use of debt resolution services could negatively impact your credit and may result in legal action on the part of creditors or collectors for unpaid balances. Consumers enrolled in debt consolidation programs who fail to adhere to the terms of their debt management plan (DMP) may forfeit the benefits of debt relief and revert to the terms of their original creditor agreements. Read and understand all program materials prior to enrollment. Please contact a debt relief specialist for complete program details.

    Your debt relief analysis and savings estimate is free, will not affect your credit, and you are under no obligation to enroll in, or purchase, any product or service.


  • GSRTC Recruitment 2018 @ojas.gujarat.gov.in


    GSRTC Recruitment 2018 @ojas.gujarat.gov.in




    By: Axay Rathod



    Gujarat State Road Transport Corporation (GSRTC) has been Published Recruitment Notification for 2930 Conductor & Driver Posts 2018. Other details Like age limit, Educational Qualification, Selection process and how to apply Are given below.






    Organization: Gujarat State Road Transport Corporation (GSRTC)

    Official Website: ojas.gujarat.gov.in

    Total Posts: 2930 Posts

    Posts Name:

    Conductor: 1997 Posts





    Educational Qualification: 10th Pass





    Driver: 933 Posts





    Educational Qualification: 10th Pass



    Educational Qualification & Other Details: Please Read Official Notification.

    Salary: Rs. 10000/- per month (Fix Pay for Five Years)

    How to Apply: Interested and Eligible Candidates may Apply Online Through official Website www.ojas.gujarat.gov.in

    Important Dates:

    Starting Date for Apply Online: 01-03-2018





    Last Date for Apply Online: 31-03-2018



    Important links:

    Conductor: Click Here





    Driver: Click Here





    Apply Online: Click Here